पटना:
वक्फ अधिनियम संशोधन 2023 के खिलाफ बिहार में जनाक्रोश तेज होता जा रहा है। शनिवार को पटना में हुए एक बड़े विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्यक्ष पप्पू यादव भी हजारों प्रदर्शनकारियों के साथ सड़कों पर उतर आए।
इस विरोध मार्च के दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “बिहार इस कानून को कूड़ेदान में फेंक देगा। यह संशोधन मुसलमानों की संपत्ति पर जबरन कब्जे की साजिश है।” उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक समुदाय नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ हमला है।
पप्पू यादव ने भी इस कानून को “तानाशाही” बताते हुए कहा कि वह इस लड़ाई को सड़क से संसद तक ले जाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस विवादास्पद संशोधन को तुरंत वापस लिया जाए।
प्रदर्शन में वक्फ बोर्ड से जुड़े संगठनों, मुस्लिम समुदाय, छात्र संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में वक्फ अधिनियम संशोधन को मुस्लिमों की धार्मिक और सामाजिक संपत्तियों पर हमला बताया।
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। पुलिस की भारी तैनाती के बीच रैली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
पृष्ठभूमि:
केंद्र सरकार द्वारा वक्फ अधिनियम में किए गए संशोधनों के तहत वक्फ संपत्तियों पर सरकारी नियंत्रण को और अधिक सख्त करने के प्रावधान हैं, जिसे लेकर देशभर में अल्पसंख्यक समुदाय के बीच असंतोष बढ़ रहा है।