रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर
भागलपुर। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर में आयोजित 36वीं अखिल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के चौथे दिन समापन सत्र का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सतीश चौबे, प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, खेल पर्यवेक्षक कृपा शंकर शर्मा, जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, सचिव उपेंद्र रजक, उपाध्यक्ष प्रो. कौशलेंद्र कुमार एवं तिलक राज वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
खेल पर्यवेक्षक कृपा शंकर शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में खेल का महत्व तेजी से बढ़ा है, लेकिन इसमें उत्कृष्टता पाने के लिए निरंतर अभ्यास और आत्मविश्लेषण बेहद जरूरी है।
प्रतियोगिता के परिणाम:
- अंडर-14 बालक वर्ग: उत्तराखंड प्रथम, तमिलनाडु द्वितीय, कर्नाटक तृतीय।
- अंडर-14 बालिका वर्ग: उत्तराखंड प्रथम, कर्नाटक द्वितीय, राजस्थान तृतीय।
- अंडर-17 बालक वर्ग: राजस्थान प्रथम, पंजाब द्वितीय, पूर्वी उत्तर प्रदेश तृतीय।
- अंडर-17 बालिका वर्ग: पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रथम, राजस्थान द्वितीय, दिल्ली तृतीय।
- अंडर-19 बालक वर्ग: पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रथम, राजस्थान द्वितीय, कर्नाटक तृतीय।
- अंडर-19 बालिका वर्ग: पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रथम, दिल्ली द्वितीय, तमिलनाडु तृतीय।
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
समापन अवसर पर सभी विजेता छात्रों को शुभकामनाएं दी गईं और घोषणा की गई कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी एसजीएफआई प्रतियोगिता में अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा, शशि भूषण मिश्रा, शांतनु आनंद, कार्यक्रम प्रमुख अजय कुमार, चंदन पांडे एवं विद्यालय के सभी आचार्य बंधु-भगिनी मौजूद रहे।
