टेढ़ागाछ (किशनगंज) | मोहम्मद मुजाहिर
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झाला पंचायत के चरघरिया इलाके में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने बांस की झाड़ियों में एक महिला का शव देखा। मृतका की पहचान सायरा बेगम के रूप में हुई है, जो मंगलवार शाम दवा लेने घर से निकली थीं और रातभर लापता थीं।
उनकी बेटी नुरसेदा ने बताया कि शाम करीब 6 बजे सायरा बेगम पास के चौक से दवा लेने गई थीं। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला।
बुधवार सुबह खेतों में धान रोपने जा रहे किसानों ने शव देखा और तुरंत स्थानीय लोगों को जानकारी दी। मौके पर टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम और सहायक थानाध्यक्ष रितेश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे। घटनास्थल से एक धारदार चाकू और एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि घटना के पीछे भूमि विवाद की आशंका हो सकती है। मृतका के पति रोजगार के सिलसिले में राज्य से बाहर रहते हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस इस हत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल में जुट गई है और जल्द खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।