संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।
भागलपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर मोहल्ले में शनिवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अधिक लाल मंडल के बड़े बेटे नीरज कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, नीरज कुमार किसी कार्य के दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गए। करंट का झटका इतना तेज था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
नीरज कुमार की शादी हो चुकी थी और वह दो छोटे बच्चों – एक बेटा और एक बेटी – के पिता थे। उनकी मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले नीरज की असमय मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना की जानकारी मिलते ही तिलकामांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से बातचीत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
