किशनगंज: शहर के बस स्टैंड के समीप गड्ढे में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पानीबाग मोहल्ला निवासी साजिद के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना पर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को गड्ढे में पड़ा हुआ देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों के पहुंचने के बाद माहौल गमगीन हो गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।
फिलहाल, साजिद की मौत हादसा है या इसके पीछे कोई साजिश, यह जांच का विषय बना हुआ है