रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर।
भागलपुर के गुरहट्टा चौक स्थित श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का आज चौथा दिन संपन्न हुआ। स्थापना वर्ष 1987 से लगातार आयोजित हो रही इस पूजा में श्रद्धालुओं ने सांझ की आरती में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
पूजा के दौरान समिति के पुरोहित ने मां दुर्गा की आरती का महत्व बताते हुए कहा कि जो भी भक्त सच्चे मन से आराधना करता है, माता उसकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण करती हैं। शाम होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और वातावरण भक्तिमय हो गया।
जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर चुस्त-दुरुस्त इंतजाम किए गए थे। चूंकि यह पूजा मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है, इसलिए पुलिस की विशेष तैनाती भी की गई।
पूजा समिति के अध्यक्ष राज किशोर गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवल किशोर साह, सचिव बिपिन कुमार अप्पू और पूजा प्रभारी अनिल कुमार पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।
समिति की ओर से बताया गया कि यह पूजा 10 दिनों तक चलेगी और प्रत्येक दिन विशेष अनुष्ठान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
