भागलपुर के हबीबपुर थाना द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई।

रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार।

भागलपुर जिले के नगर निगम अंतर्गत हबीबपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि नेहा कुमारी उम्र 19 वर्ष लगभग पिता – राजीव दास ,मोहल्ला सतघराह,पुलिस थाना – हबीबपुर, जिला – भागलपुर की है नेहा कुमारी पिछले 21/10/2025 को हर रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने अपने घर से डाउटबाट गई परंतु अपने समय से जब वो घर नहीं लौटी तो खूब खोज बिन करने पर पिता राजीव ने ग्रामीणों को बताया तो शाम के 6:00 बजे पता चला कि नेहा को राहुल कुमार पिता ऐतवारी मंडल ग्राम सतघराह , पुलिस थाना – हबीबपुर, जिला- भागलपुर के निवासी हैं और घर पर जब राजीव गए तो ऐतवारी मंडल और इनकी पत्नी पुतुल देवी ने खूब गाली गलौज किया था नेहा की मां उमा देवी पति राजीव दास ने थाने पर आवेदन दिया था जिसमें की हबीबपुर पी एस केश संख्या – 192/25 दिनांक — 30/11/2025 को u/s 96 (3) (5) के तहत केश दर्ज की गई इसकी कमान एस आई पम्मी गुप्ता के जांचों उपरांत सूत्रों के आधार पर एक दूसरे को यानि लड़का राहुल कुमार के साथ नेहा कुमारी की बरामदगी पंजाब से की गई इन दोनों को न्यायालय भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!