किशनगंज। सीमांचल वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अल-खलीफा टूर एंड ट्रेवल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने घोषणा की है कि अब हर महीने बागडोगरा एयरपोर्ट से उमराह के लिए फ्लाइट रवाना की जाएगी। इस सुविधा से किशनगंज, ठाकुरगंज समेत पूरे सीमांचल के जायरीन को उमराह के सफर में आसानी और सुकून मिलेगा।
इस खास सफर की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि हज़रत क़ारी ग़ुलाम यज़दानी सुरजापुरी साहब खुद जायरीन के साथ रहेंगे। वे न केवल सफर के दौरान सहूलियत और दिशा-निर्देश देंगे, बल्कि उमराह और जियारत से जुड़े तौर-तरीकों, दुआओं और जरूरी मालूमात की जानकारी भी देंगे, ताकि जायरीन का सफर आसान और खुशनुमा बन सके।
कंपनी के डायरेक्टर क़ारी ग़ुलाम यज़दानी सुरजापुरी ने बताया कि यह सेवा खासतौर से उत्तर बिहार और सीमांचल क्षेत्र के मुसलमानों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। अब जायरीन को उमराह के लिए कोलकाता या दिल्ली की सफर नहीं करनी होगी।
इस सेवा के तहत बागडोगरा टू बागडोगरा ऑफ़र पैकेज 87,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
बुकिंग और जानकारी के लिए संपर्क करें:
📞 91 91725 69080
क़ारी ग़ुलाम यज़दानी सुरजापुरी,
डायरेक्टर, अल-खलीफा टूर एंड ट्रेवल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड।
