स्थानीय विधायक जी एक्शन मोड में
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर
भागलपुर जिला के पीरपैंती थाना अंतर्गत एक बड़ा मामला सामने आया है जहां एक महिला ने पीरपैंती थाने में सेवा दे रहे , SI राज नारायण सिंह के बड़ा आरोप लगाया है, बताते चले कि महिला का घर पीरपैंती थाना अंतर्गत ग्राम मलिकपुर के तुरी टोला निवासी है, दिनांक 23/02/205 के दिन पड़ोसी के साथ झगड़ा होने के क्रम में पीरपैंती थाने में दोनों पक्षों के तरफ से मामला दर्ज हुआ था, वहीं महिला का दावा है कि उनके पति दूसरे का गाड़ी चलते हैं और विवाद के समय कार्यरत मुंबई में कार्यरत थे! हालांकि FIR के समय वेरिफिकेशन के दौरान मौजूदा कहलगांव DSP2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने FIR से नाम निकाल दिया था! साथ महिला का आरोप है कि मामले में महिला कविता देवी के पति बाहर थे एवं ससुर जेल में थे तब मध्य रात्रि में घर मे घुस कर सोते समय कंबल उठा कर देखते थे साथ केस से नाम कटवाने के एवज में IO राज नारायण सिंह को 15 हज़ार की राशि भी दी गई हैं! पुलिस से परेशान महिला ने वर्तमान विधायक मुरारी पासवान से गुहार लगाई जहां विधायक ने तत्काल पीरपैंती थाने पहुंच थानेदार नीरज कुमार से इसकी शिकायत की साथ महिला को तत्काल पैसे वापस करने की बात कही, वहीं थाना प्रभारी ने मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं!!
बाइट;-स्थानीय विधायक
बाइट:-पीड़ित महिला
