रिपोर्ट – अमित कुमार,
भागलपुर,शोमवार को अमरपुर प्रखंड एवं शाहकुंड प्रखंड के संपूर्ण क्रांति मंच एवं भूमिगत सेनानियों की बैठक आयोजित की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य भूमिगत जेपी सेनानी एवं जेपी आंदोलनकारी के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मुख्य मंत्री के उपर गुस्सा प्रगट करते हुए मुख्य मंत्री के सम्भावित कार्यक्रम डुमरामा में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य मंत्री जी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया मुख्य मंत्री जी ने जे पी भूमिगत सैनानियों को सम्मानित एंव पेंशन देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक ईस पर कोई विचार नहीं किया गया पुनः माननीय उप मुख्य मंत्री जी के द्वारा हम लोगों को आश्वासन दिया गया था कि सभी जे पी सैनानियौं को सम्मान जल्द से जल्द सम्मान दिलाने का कार्य करेंगे बैठक की अध्यक्षता नंदनी कुमारी प्रखंड अध्यक्ष अमरपुर के द्वारा किया गया बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार रखें बैठक में उपस्थित सदस्य गन श्री निवास सिंह वेदानंद झा सदानंद सिंह श्याम लाल सिंह शिव साह अनिता देवी नंदनी कुमारी अभिप्रिया सिंह प्रभात रंजन सुनिल सिंह बटेश्वर सिंह एंव सैकडों सदस्य ने भाग लिया और बांका एंव भागलपुर के सभी भूमिगत सैनानियौं से मुख्य मंत्री जी के कार्यक्रम डुमरामा अमरपुर में आनें का आग्रह किए
