नगर पुलिस अधीक्षक ने किया प्रेस वार्ता

रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार

भागलपुर जिले के नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी सबौर थाना अंतर्गत खानकित्ता पुल के पास त्रिपाल में लपेटा हुआ एक शव बरामद हुआ जिसकी पहचान पिंटू राम पेशर विशुनदेव राम साकिन सकरपुरा,थाना + जिला मधेपुरा के रूप में किया गया इस मामले में सबौर थाना कांड संख्या – 423/25, दिनांक – 02/12/2025 धारा 103 (1)/ 3(5)B.N.S के तहत पंजीकृत किया गया वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ,भागलपुर के निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में कई टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।वहीं अनुसंधान के क्रम में सूचना आधार पर मोहम्मद मुख्तार पेशर मोहम्मद इबरार साकिन कटइया टोला,थाना – मुरलीगंज ,जिला – मधेपुरा तथा एक अन्य को गिरफ्तार किया गया वहीं पूछ ताछ के क्रम में अभियुक्त मोहम्मद मुख्तार तथा घटना में शामिल एक अन्य व्यक्ति द्वारा बताया गया कि नशे के लिए पैसे के लेन देन को लेकर मृतक एवं इनलोगों के बीच विवाद हुआ जिसके कारण पिंटू राम की हत्या कर दी गई ।

गिरफ्तारी – मोहम्मद मुख्तार तथा एक अन्य।

बरामदगी – एक लोहे का रड (1)

पु o अ o नि सूबेदार पासवान थानाध्यक्ष सबौर थाना।

नगर पुलिस अधीक्षक ने किया प्रेस वार्ता

रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार

भागलपुर जिले के नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी सबौर थाना अंतर्गत खानकित्ता पुल के पास त्रिपाल में लपेटा हुआ एक शव बरामद हुआ जिसकी पहचान पिंटू राम पेशर विशुनदेव राम साकिन सकरपुरा,थाना + जिला मधेपुरा के रूप में किया गया इस मामले में सबौर थाना कांड संख्या – 423/25, दिनांक – 02/12/2025 धारा 103 (1)/ 3(5)B.N.S के तहत पंजीकृत किया गया वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ,भागलपुर के निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में कई टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।वहीं अनुसंधान के क्रम में सूचना आधार पर मोहम्मद मुख्तार पेशर मोहम्मद इबरार साकिन कटइया टोला,थाना – मुरलीगंज ,जिला – मधेपुरा तथा एक अन्य को गिरफ्तार किया गया वहीं पूछ ताछ के क्रम में अभियुक्त मोहम्मद मुख्तार तथा घटना में शामिल एक अन्य व्यक्ति द्वारा बताया गया कि नशे के लिए पैसे के लेन देन को लेकर मृतक एवं इनलोगों के बीच विवाद हुआ जिसके कारण पिंटू राम की हत्या कर दी गई ।

गिरफ्तारी – मोहम्मद मुख्तार तथा एक अन्य।

बरामदगी – एक लोहे का रड (1)

पु o अ o नि o सूबेदार पासवान थानाध्यक्ष सबौर थाना।

पु o अ o नि o कुंदन कुमार सबौर थाना।

पु o अ o नि o विजेंद्र चौधरी सबौर थाना।
सि o / मोहम्मद अफरोज सबौर थाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!